अंडों को बचाने के लिए JCB से भिड़ गई चिड़िया: Mother’s will

अंडों को बचाने के लिए JCB से भिड़ गई चिड़िया, लोग बोले- ‘दुनिया में मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं’सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पक्षी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिड़िया अपने अंडों को बचाने के लिए जेसीबी से भिड़ते देखा जा सकता है. इस क्लिप ट्विटर को IAS Awanish Sharan ने अपने हैंडल से शेयर किया है.आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि इस दुनिया में मां से बड़ा कोई नहीं होता. ये अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से अकेले लड़ने को तैयार हो जाती है. ये कहावत केवल इंसानों पर ही नहीं बेजुबानों पर भी एकदम सटीक बैठती है. अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए वह अपनी जान तक कुर्बान कर देती है. इस बात के कई उदाहरण आपने देखे भी होंगे. हाल के दिनों में भी एक ऐसा वीडियो (Viral Video) सामने आया है. जिसमें एक चिड़िया अपने अंडों को बचाने के लिए जेसीबी से भिड़ती हुई नजर आ रही है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि मां किसी भी रूप में हो, हर रूप में श्रेष्ठ है.अक्सर आपने देखा होगा कि जेसीबी के आगे बड़ी-बड़ी इमारत नहीं टिक पाती, इसका एक पंजा मजबूत से मजबूत बिल्डिंग को पलभर में जमीन पर ला सकता है लेकिन इसकी ताकत भी एक मां के आगे कमजोर है. अब सामने आए इस वीडियो में ही देख लीजिए जहां एक चिड़िया अपने अंडों के पास बैठी है उसी दौरान वहां एक JCB आती है और उसके अंडों के ऊपर जेसीबी का पंजा मंडराने लगता है. वो मशीन के सामने खड़ी हो जाती है और तब तक जेसीबी का मुकाबला करती है जब मशीन वहां से चली ना जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here