संजय लीला भंसाली के साथ 13 साल बाद काम करेंगे रणबीर कपूर

    1445
    फिल्म में ऐसा होगा एक्टर का किरदार 

    बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को शानदार फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर काम चल रहा है, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य किरदार में हैं। वहीं, अब खबर है कि संजय क्लासिकल फिल्म बैजू बावरा का रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि रणवीर सिंह को लेकर इस फिल्म को बनाने की बात चल रही थी, लेकिन अब संजय इसमें रणबीर कपूर को कास्ट करना चाहते हैं।

    अगर ऐसा होता है तो संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर 13 साल बाद क‍िसी प्रोजेक्‍ट पर साथ काम करेंगे। प‍िंकविला की र‍िपोर्ट के मुताबिक, ‘बैजू बावरा’ को लेकर संजय और रणवीर के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेक‍िन डेट्स तय नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में पूरी उम्‍मीद है क‍ि संजय इस फ‍िल्‍म को रणबीर के साथ बनाएंगे।

    बैजू के क‍िरदार में रणबीर होंगे वहीं, तानसेन के क‍िरदार के ल‍िए किसी का नाम तय नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि रणबीर हाल ही में संजय से मिले थे और उन्होंने मौख‍िक तौर पर इस फ‍िल्‍म के ल‍िए हामी भर दी है।

    गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने 13 साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवर‍िया से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं, इस रणवीर के अपोजिट नजर आईं सोनम कपूर ने फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। भले ही सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन रणबीर कपूर के काम को बहुत पसंद किया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here