Memes: पीएम मोदी के ट्विटर हैक के बाद लोगों ने PUBG वालों का नाम लगाया

    1257

    ट्विटर अकाउंट हैक हो गया रे बाबा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया। हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की है। हालांकि तुरंत ही ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए गए। इसके बाद ट्विटर प्रवक्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है, ‘हम इससे अवगत हैं और अकाउंट की सिक्यॉरिटी के कुछ कदम उठाए हैं। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं, हालांकि अन्य खातों के प्रभावित होने के बारे में हमें अभी कोई जानकारी है।’ इसके बाद से ही ट्विटर पर #Hacked ट्रेंड कर रहा है। इसपर लोग फनी-फनी मीम्स बना रहे हैं।

    PUBG वालों का नाम ले रहे हैं

    लोग कह रहे हैं कि कल पब्जी समेत 118 अन्य मोबाइल एप्लीकेशन बैन की गई और आज मोदी जी का ट्विटर हैक हो गया।पबजी प्लेयर्स ये तुने किया ना…

    इतनी खुशी मुझे आज तक नहीं हुई

    अब जाके आया मेरे बेचैन दिल को करार

    होए शावा…

    साइबर सिक्योरिटी देखती ही रह गई

    ये पबजी वाला है क्या

    आप क्रोनोलॉजी समझिए

    शाबाश कचरा शाबाश

    बदला तो हम लेंगे ही

    पबजी लवर्स टू हैकर्स

    हैकर्स इतना नाम भी नहीं करना था यार

    तो आपका क्या कहना है इसपर?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here