सना खान ने की मुफ्ती अनस से शादी, पति संग शेयर की पहली फोटो

सना खान ने की मुफ्ती अनस से शादी, पति संग शेयर की पहली फोटो8

सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस खान से शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया है. उन्होंने अनस संग अपनी शादी की फोटो शेयर की है. हाल ही में दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि सना और अनस ने 20 नवम्बर को शादी की थी. 
सना ने इंस्टाग्राम पर अपने शौहर संग फोटो शेयर की है. फोटो में अनस सफेद शेरवानी पहने हैं. वहीं सना खान खुद लाल जोड़े में सजी बैठी हैं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.”
इसके साथ-साथ सना खान ने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan कर लिया है. असल में उनके पति का नाम Anas Sayied है. बताया जा रहा है कि सना के पति अनस एक मौलाना हैं और गुजरात के सूरत के रहने वाले है. उनकी शादी के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. वीडियो में सना खान अपने शौहर अनस खान का हाथ थामे सीढ़ियों सी नीचे आ रही हैं. वहीं एक दूसरे वीडियो में वे केक काटते नजर आ रही हैं.?

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=179553730490210&id=108742957571288&sfnsn=wiwspmo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here