कुवैत सुल्तान के निधन पर भारत में भी राजकीय शोक, रविवार को आधा झुका रहेगा झंडा

1105

नई दिल्ली: कुवैत के सुल्तान शेख सबा अल अहमद अल सबा का 29 सितंबर को निधन हो गया था। 91 वर्षीय सुल्तान लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अमेरिका के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुवैत के सरकारी टीवी चैनल से मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी। 2006 में शेख जाबेर अल-सबा की मौत के बाद शेख सबा अल अहमद ने कुवैत की गद्दी संभाली थी। अब उनकी जगह शेख नवाफ ने ली है। सुल्तान अल सबा के रिश्ते भारत के साथ काफी अच्छे थे, ऐसे में उनके निधन पर देश में भी एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here