“ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉबोर्ड” की जानिब से बत्ती बुझाकर वक्फ कानून को रिजेक्ट करने की संविधानिक अपील

    92

    मौजूदा सरकार ने जब अंग्रेजो की तरहजुल्म शुरू करदीया जिस की मिसाल वक्फ कानून बिल है धार्मिक चीजों में हस्तक्षेप तब सभी भारत के मुसलमानों की जिम्मेदारी है के वोह इस बिल्को पूरी ताकत से रिजेक्ट करे और साथ ही याद रहे सरजमीने हिंद से अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले लड़ाई खड़ी की थी मुसलमानों ने फिर साथ आए दलित और फिर पूरा देश फुट डालो और राज करो और देश लूटो वाली राजनीति को समझ गया और अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा होगया जिसमें कई तरीकों से अंग्रेजों को पहले समझाया गया उसमें एक तरीका था अपने घरों में अंधेरा करके सभी देश वासियों ने इस तरहिक में साथ दिया आज फिर अंग्रेजो की चाटुकार सरकार कमजोर समुदायों की संपत्ति हड़पना चाहती है तो इस लिए मुस्लिम पर्सनलो के जिम्मेदारों ने भारत के हर नागरिक से ख़ुसुसन मुसलमानों से और सभी इंसाफ पसंद संविधान पसंद भारतीयों से अपील की जाती है के इस तहरीक का हिस्सा बने 30 अप्रैल 2025: रात 9:00 बजे से 9:15 बजे तक

    तरीका: अपने घर, दुकान, ऑफिस और अपने धार्मिक स्थानों की लाइट बंद करके नाराज़गी जताना एक एक आजादी की शुरूआत है जिसमें हर भारत वासी को साथ देना है वक्फ ये गरीबों की जमीन है जिसे सरकार गरीबों से छीनकर * अंबानी जैसों को मालिक बना रही है क्या आप गरीबों का साथ नहीं देंगे वक्फ बिल को रिजेक्ट करना हर भारत वासी की जिम्मेदारी है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here